भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश सरकार ने सातवां वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाया है। वित्त विभाग ने गुरुवार को इसका आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि सातवां वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स को अब 38 की बजाय 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं, छठा वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत बढ़ाया गया है। आदेश 1 जुलाई 2023 से लागू होगा।