भोपाल (ईन्यूज एमपी)-विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की 6 गारंटियों में से सीएम शिवराज सिंह चौहान एक और गारंटी छीनने जा रहे हैं। लाड़ली बहनों को हर माह 1250 रूपए देंगे, बिजली 100/रूपएमहीना और सावन में 450 रु. के सिलेंडर के बाद अब मप्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 रुपए बढ़ाकर अक्टूबर से 1000 रुपए की जाएगी। अभी वृद्धावस्था, विकलांग, कल्याणी और दिव्यांगों को हर माह 600 रुपए मिलती है, लेकिन यह राशि केंद्र की ओर से आती है। इससे 37 लाख बुजुर्गों को लाभ होगा। अभी राजस्थान,छत्तीसगढ़ में एक हजार रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रही है। कब से तैयारी... सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से यह भुगतान 2 अक्टूबर से किए जाने की तैयारी है। लाड़ली बहना योजना से अलग मिलेगा फायदा.. पेंशन के दायरे में वे लोग आएंगे, जिनके सामाजिक सुरक्षा समग्र पोर्टल में पहले से नाम जुड़े हैं। कौन दायरे में... 60 वर्ष से अधिक उम्र के निराश्रित वृद्ध, विधवा। 50 वर्ष के अधिक की आयु की अविवाहिता, 18 से 59 वर्ष की परित्यक्त महिलाएं जो गरीबी रेखा के दायरे में हों। दिव्यांगजन और वृद्धाश्रम में रहने वाले जिनकी आयु 60 साल से ज्यादा है।