भोपाल (ईन्यूज एमपी)-विधानसभा चुनाव से करीब दो महीने पहले शिवराज मंत्रिमंडल में शनिवार को 3 नए मंत्रियों को शामिल किया गया। तीनों को राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने राजभवन में शपथ दिलाई। नए मंत्रियों में सबसे पहले महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन, विंध्य से राजेंद्र शुक्ला और बुंदेलखंड से राहुल लोधी ने शपथ ली। शिवराज कैबिनेट में अब 33 मंत्री हो गए हैं। 1 पद अब भी खाली है। मंत्रिमंडल विस्तार के लिए शुक्रवार देर रात CM शिवराज ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक चर्चा हुई। आपको बता दें, गौरीशंकर बिसेन बालाघाट से 7 वीं बार विधायक चुने गए हैं। साथ ही साथ वह विधानसभा की कई समितियां के सदस्य और सभापति रह चुके हैं। उन्हें तीन बार मध्य प्रदेश बीजेपी का उपाध्यक्ष भी बनाया जा चुका है। वही बात करें राजेंद्र शुक्ल की तो वह रीवा सीट से चार बार विधायक चुने जा चुके हैं। आपको बता देते हैं 2003 में शुक्ला पहली बार विधायक चुने गए थे। इसके बाद वह लगातार चुनाव जीत रहे हैं। राजेंद्र शुक्ला पहले भी मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं।