enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीएम शिवराज का छिंदवाड़ा दौरा आज, 314 करोड़ से बनने वाले हनुमान लोक की रखेंगे आधारशिला.....

सीएम शिवराज का छिंदवाड़ा दौरा आज, 314 करोड़ से बनने वाले हनुमान लोक की रखेंगे आधारशिला.....

छिंदवाड़ा(ईन्यूज एमपी)-सौंसर तहसील के विश्व प्रसिध्द चामत्कारिक श्री हनुमान मंदिर जामसांवली में गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 314 करोड़ की लागत से हनुमान लोक निर्माण की आधारशिला रखेंगे। महाकाल उज्जैन की तर्ज पर बनने जा रहे हनुमान लोक के स्वरूप जानने क्षेत्र एवं प्रदेश के हनुमान भक्तों में उत्साह बना हुआ है। जामसांवली में हनुमान लोक निर्माण के बाद प्रदेश और देश के श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी और तीर्थक्षेत्र के साथ पर्यटन स्थल बनेगा।

314 करोड़ की लागत से हनुमान लोक की आधारशिला रखेंगे सीएम
सौंसर के जाम सांवली हनुमान मंदिर में अलौकिक हनुमान लोक आकार लेने जा रहा है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड 314 करोड़ की लागत से करीब 30 एकड़ में इसका निर्माण करवा रहा है, जिसकी आधारशिला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सुबह 11 बजे रखेंगे। हनुमान लोक के निर्माण की जिम्मेदारी एमके इंजीनियरिंग, भोपाल के जिम्मे है। यह वही कंपनी है, जो सलकनपुर धाम के विकास कार्य का काम देख रही है। उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर 6 फेज में हनुमान लोक कॉरिडोर का काम होगा। फर्स्ट फेज में 35 करोड़ की लागत से कॉरिडोर का निर्माण होगा, जिसमें एंट्रेंस प्लाजा से हनुमान लोक तक का काम किया जाएगा।

कमल नाथ के गढ़ में 'शिवराज', बनाएंगे हनुमान लोक
सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जामसांवली मंदिर पहुंचेगे। श्रीमूर्ति अभिषेक पूजन के पश्चात हनुमान लोक का भूमिपूजन करेंगे। जाकनारी के अनुसार हनुमान लोक के लिए पारंपरिक वास्तुकला से प्रेरित कुल परिसर क्षेत्रफल 30 एकड़ का होगा। जिसमें मुख्य प्रवेश द्वार मराठवाड़ा वास्तुकला से प्रेरित रहेगा। भारतीय वास्तुकला की अलग-अलग संस्कृति देखने को मिलेगी। इस प्रवेश द्वार में ही पैदलयात्री, ई वाहन एवं आपातकालीन निकास के प्राविधान की व्यवस्था की जा रही है। मुख्य प्रांगण में बाल हनुमान की कहानी का चित्रण किया जाएगा। मंदिर प्रशासन कार्यालय एवं भगवान हनुमान की भित्तिचित्रों और मूर्तियों वाली दीवार महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित की जाएगी। मंदिर संस्थान अध्यक्ष धीरज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर समिति एवं प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। हनुमान लोक का भूमिपूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री एवं नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।

जामसांवली में हनुमान लोक निर्माण से प्रदेश और देश के हनुमान भक्तों की आस्था बढ़ेगी
पूर्व मंत्री नाना भाउ मोहोड़ का कहना है कि जामसांवली में हनुमान लोक निर्माण से प्रदेश और देश के हनुमान भक्तों की आस्था बढ़ेगी। श्री मोहोड़ ने हनुमान भक्तों और क्षेत्र की जनता से इस पल के साक्षी बनने उपस्थित रहने की अपील की।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने विशेष हेलीकाप्टर से सुबह 10 बजे भोपाल से छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे यहां भी 11 बजे जाम सांवली हनुमान मंदिर प्रांगण में हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे यहां जाम सांवली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भी 314 करोड़ की लागत से बन रहा है हनुमान लोक की आधारशिला रखेंगे।यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद 11:35 पर मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे जहां 11:50 पर वह इमली खेड़ा हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां से वह कार द्वारा छिंदवाड़ा शहर में रोड शो करेंगे वहीं 3:15 पर एसएएफ ग्राउंड के हेलीपैड से बैतूल जिले के लिए रवाना होंगे।

Share:

Leave a Comment