भोपाल (ईन्यूज एमपी)-बीजेपी ने मप्र विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इन प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार शुरु करने से पहले खास ट्रेनिंग दी जा रही है। आज भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में सभी उम्मीदवारों को सीएम शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, अश्विनी वैष्णव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने चुनाव प्रबंधन के टिप्स दिए। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में सभी हारी हुई सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। इन सीट को BJP आकांक्षी विधानसभा मानती है। अब अमित शाह अपनी नई रणनीति पर काम कर रहे हैं। BJP अपने सभी प्रत्याशियों को मीडिया मैनेजमेंट, सोशल मीडिया हैंडलिंग, कार्यकर्ताओं के साथ को-ऑर्डिनेशन, डेली रिपोर्टिंग, रिस्क मैनेजमेंट, फीडबैक सिस्टम, बतौर अभ्यर्थी फॉर्म भरने की प्रोसेस से लेकर मतदान तक की जानकारी दी जा रही है। उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान कम्युनिटी मोबिलाइजेशन के तौर तरीके सिखाए जा रहे हैं। इस ट्रेनिंग में बीसीसी यानि बिहेवियर चेंज एंड कम्युनिकेशन स्किल पर भी टिप्स दिए जा रहे हैं। उम्मीदवारों को पब्लिक मीटिंग में भाषण देते समय संयमित संसदीय भाषा का उपयोग करें। पार्टी के जिलाध्यक्ष से लेकर टिकट के अन्य दावेदारों और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधे संपर्क रखें। मतदान केंद्र स्तर तक होने वाले घटनाक्रमों की जानकारी से अपडेट रहें। सोशल मीडिया के जरिए दौरों की पूर्व सूचना से लेकर तमाम अपडेट्स को शेयर करने के लिए जानकारी दी जाएगी।