भोपाल (ईन्यूज एमपी)- जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है वैसे ही हर पहलुओं और कमजोर कड़ियों को ध्यान में रखते हुए भाजपा उसपर सुधार करने पर लगी हुई है,जातिगत समीकरण, नाराजगी और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश के तहत जल्द ही आज शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है जिसमें तीन विधायकों को मंत्री पद दिया जाएगा और विधायकों को मंत्री बनाकर क्षेत्रीय संतुलन बनाने का प्रयास किया जाएगा। मंत्रिमंडल विस्तार में रीवा से विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं बालाघाट से विधायक गौरी शंकर बिसेन सहित जालम सिंह पटेल के नाम लगभग तय हो चुके हैं जिन्हें आज शाम राजधानी भोपाल में मंत्री पद की शपथ दिलाई जायेगी । जी हां लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। इसमें रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला और बालाघाट से विधायक व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन का नाम प्रमुखता से है। रिक्त पदों के हिसाब से चार मंत्री बनाए जाने हैं लेकिन आज केवल तीन मंत्रियों को शपथ दिलाने की तैयारी भोपाल में चल रही है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार देर शाम राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात कर ली है। सूत्रों की मानें तो आज शाम तक इन मंत्रियों को शपथ दिलाई जायेगी । हालांकि अभी समय आधिकारिक रूप से तय नहीं किया गया है लेकिन भाजपा इस विस्तार के जरिए विधानसभा चुनाव से पहले जातिगत समीकरण के साथ नाराजगी और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश कर रहीं है। विंध्य से पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला लगभग तय हैं। महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन का नाम हैं। सूत्रों की माने तो हाल में जब केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दौरा हुआ और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने फीडबैक दिया तो सामने आया कि मंत्रिमंडल विस्तार न होने से कई बड़े नेता नाराज हैं। इसी के बाद सप्ताह भर पहले मंत्रिमंडल विस्तार पर सहमति बनी। ओबीसी वर्ग में लोधी समाज से एक को कैबिनेट में शामिल करना है। राहुल लोधी के साथ विधायक जालम सिंह पटेल का नाम है। एक नाम आदिवासी वर्ग से भी लाने की बात हो रही है। जल्द नामों पर सहमति बनने के आसार हैं। इस समय सीएम के साथ 30 मंत्री हैं। कुल पद मुख्यमंत्री समेत 35 हैं, इस हिसाब से चार पद रिक्त हैं। हालांकि नए मंत्रियों को कामकाज का सिर्फ डेढ़ माह का वक्त मिलेगा। लेकिन चुनाव से पहले सरकार सियासी रेवडी़ बांट रही है अब इसका फल क्या होगा यह तो समय ही बताएगा ।