भोपाल (ईन्यूज एमपी)-भाजपा पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जल्द ही जारी करेगी। इसके लिए भाजपा के चुनाव प्रबंधन और संचालन से जुड़े बड़े नेता 23 से 25 अगस्त के बीच भोपाल में मंथन करेंगे। इन तीन दिनों में आकांक्षी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर विचार के एक संभावित सूची तैयार की जाएगी, जिसे अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा। भाजपा सूत्रों के मुताबिक संभवत: 30 अगस्त से पहले दूसरी सूची सामने आ सकती है। पहली सूची में भाजपा हारी हुई 103 सीटों में से 39 पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। अब 64 हारी हुई सीटें और बची हैं, जिनके प्रत्याशियों का चयन किया जाना है। इसके लिए नामों का पैनल पूर्व में ही बन चुका है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक 23 से 25 अगस्त के बीच भोपाल में भाजपा की चुनाव तैयारियों से जुड़ी कई बैठकें होंगी। इसके लिए केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, मप्र चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव 23 को फिर भोपाल आ रहे हैं।