मऊगंज ( ईन्यूज एमपी)- नवगठित जिला मऊगंज में आज पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना के नेतृत्व में कांग्रेस का वृहद कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें हजारों क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों जिनके द्वारा मऊगंज जिला बनने की पहल की गई थी उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जी हां लंबे इंतजार और कड़े संघर्षों के बाद आखिरकार मऊगंज जिला बन ही गया मुख्यमंत्री की घोषणा के पश्चात 15 अगस्त से नियमित जिले के रूप में इसे जाना जाने लगा है इसी को लेकर अब कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना द्वारा आज 22 अगस्त को मऊगंज में एक विशाल कार्यक्रम रखा गया है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल मौजूद रहेंगे और ऐसे क्रांतिकारी जिन्होंने मऊगंज को जिला बनाने के लिए पुरजोर कोशिश की उन्हें सम्मानित किया जाएगा। पूर्व विधायक ने लोगों का आवाहन करते हुए कहां है कि मऊगंज को जिला बनाने में काफी कड़ा संघर्ष हुआ है और 20 सितंबर 2021 को जनाक्रोश आंदोलन में करीब 50,000 क्रांतिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा गिरफ्तारी दी गई थी उसी नेतृत्व और क्रांतिकारी सहयोग के संघर्ष की बदौलत मऊगंज को आज जिला बनाया गया है उसी संघर्ष एवं सभी क्रांतिकारी साथियों के सम्मान के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल मऊगंज पहुंच रहे हैं जहां उनके द्वारा सभी कार्यकर्ताओं एवं क्रांतिकारियों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।