enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, रद्द हुआ सीएम का दमोह दौरा....

प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, रद्द हुआ सीएम का दमोह दौरा....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। भोपाल में शुक्रवार सुबह से बारिश हो रही है। जबलपुर में बीते 48 घंटे में 11 इंच बारिश दर्ज की गई। बरगी डैम के 21 में से 15 गेट गुरुवार रात 8 बजे खोलने पड़े। पाटन-दमोह के हिरण नदी के पुल पर 5 फीट ऊपर से पानी गुजर रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर पाटन पुलिस पुल पर तैनात की गई है।


जबलपुर में कटंगी से पाटन, पाटन से मंझोली और पाटन से दमोह का संपर्क 24 घंटे से कटा हुआ है। बारिश के कारण सीएम शिवराज सिंह चौहान का दमोह दौरा स्थगित हो गया है। सीएम को लाड़ली बहना योजना के सम्मेलन में शामिल होना था। उनका एक रोड शो भी था। तेज बारिश के कारण उमरिया, अनूपपुर, नरसिंहपुर, डिंडौरी, मंडला और शहडोल जिले में शुक्रवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिकों कि माने तो कम दबाव का सिस्टम नॉर्थ ईस्ट एमपी के रीवा-सतना के ऊपर से गुजर रहा था, जो अब नजदीक आ गया है। इस वजह से पूर्वी हिस्से में भारी बारिश हो रही है। प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम समेत अन्य संभाग में भी सिस्टम का असर है। शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

मध्यप्रदेश में 1 जून से अब तक ओवरऑल 6% बारिश ज्यादा हो चुकी है। पूर्वी हिस्से में मानसून एक्टिव होने से बारिश का आंकड़ा बढ़ा है। अभी पूर्वी हिस्से में 4% कम और पश्चिमी हिस्से में 9% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश

नरसिंहपुर में अब तक करीब 30 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सिवनी में 29 इंच के करीब पानी गिरा है।
इंदौर में आंकड़ा करीब 28 इंच तक पहुंच गया है। हरदा, सीहोर, रतलाम, रायसेन, नर्मदापुरम, देवास, बैतूल, शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, अनूपपुर और सागर में 24 इंच या इससे अधिक बारिश हो चुकी है।
बालाघाट, कटनी, पन्ना, उमरिया, बुरहानपुर, उज्जैन और विदिशा में 20 इंच से ज्यादा बारिश हुई है।
भोपाल, दमोह, निवाड़ी, सीधी, आगर-मालवा, अलीराजपुर, भिंड, धार, गुना, झाबुआ, नीमच, राजगढ़, श्योपुरकलां और शिवपुरी में बारिश का आंकड़ा 16 इंच से ज्यादा है।

इन जिलों में सबसे कम बारिश

अशोकनगर, दतिया, ग्वालियर और सतना में बारिश का आंकड़ा 10 इंच तक भी नहीं पहुंचा है।


मध्यप्रदेश में कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे

अति भारी बारिश:- नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला में अति भारी बारिश का अलर्ट है।
तेज बारिश:- भोपाल, सीहोर, राजगढ़, हरदा, इंदौर, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, मुरैना, सतना, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, डिंडोरी, सागर, टीकमगढ़, विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, श्योपुरकलां, दतिया, पन्ना, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह और बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट है।
हल्की बारिश:- बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली और सीधी में हल्की बारिश होगी। कुछ जगहों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश भी हो सकती है।

Share:

Leave a Comment