enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्थानीय परिस्थियां परखने आज से बीजेपी की संभागीय बैठकें,तोमर उज्जैन, सागर विजयवर्गीय, वीडी विंध्य में करेंगे वर्कर्स के साथ चर्चा.....

स्थानीय परिस्थियां परखने आज से बीजेपी की संभागीय बैठकें,तोमर उज्जैन, सागर विजयवर्गीय, वीडी विंध्य में करेंगे वर्कर्स के साथ चर्चा.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-इंदौर की तरह मध्य प्रदेश के सभी संभागों में अब जल्द ही बीजेपी संभागीय सम्मेलन का आयोजन करेगी। इन संभागीय सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा सहित केन्द्रीय नेता शामिल होंगे। इन संभागीय सम्मेलनों के पहले बीजेपी की संभागीय बैठकें आज से शुरु हो रहीं हैं।


आज से दो दिनों तक बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, भूपेन्द्र यादव, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा, शिवप्रकाश, डॉ. नरोत्तम मिश्रा संभागीय बैठकें लेंगे। इंदौर के बाद अगला सम्मेलन जबलपुर में होगा। इस महीने में इंदौर की तर्ज पर संभागीय बूथ विजय संकल्प सम्मेलनों का आयोजन होगा। बीजेपी की ओर से भेजे गए प्रस्तावों के मुताबिक भोपाल और नर्मदापुरम संभाग, ग्वालियर और चंबल संभाग के बूथ विजय संकल्प सम्मेलन एक साथ किए जाएंगे। इसी अगस्त के महीने में ये सभी संभागीय सम्मेलन अलग-अलग संभाग में आयोजित किए जाएंगे.
आज इन संभागों में बैठक लेंगे बीजेपी नेता

2 अगस्त
संभाग बैठक लेने वाले नेता
सागर कैलाश विजयवर्गीय
उज्जैन नरेन्द्र सिंह तोमर
3 अगस्त
रीवा और शहडोल वीडी शर्मा
भोपाल और नर्मदापुरम् शिवप्रकाश
4 अगस्त
ग्वालियर और चंबल भूपेन्द्र यादव
जबलपुर डॉ नरोत्तम मिश्रा
सभाओं रैलियों के साथ ही बूथ पर रहेगा पूरा फोकस
बीजेपी ने हर बूथ पर 51% वोट शेयर हासिल करने का टारगेट किया है। इस टारगेट के तहत बीजेपी अब अपना पूरा जोर बूथ पर ही रखेगी।बीजेपी ने ये तय किया है कि दिसंबर तक प्रदेश भर में अलग-अलग रैली बड़ी सभाएं रोड शो जैसे आयोजन लगातार चलते रहेंगे। लेकिन, इसके साथ ही टीम बूथ लेवल मैनेजमेंट के काम को भी लगातार मॉनिटर करेगी।

बूथ पर यह है बीजेपी का टारगेट

सभी पन्ना प्रमुख, अर्द्ध पन्ना प्रमुखों से वोटर्स का वर्गीकरण कराना।
किस मतदान केंद्र पर किस जाति वर्ग के कितने वोटर हैं।
बूथ पर कांग्रेस बीजेपी सहित अन्य दलों के समर्थक वोटरों की जानकारी जुटाना।
अपनी समाज गांव में मजबूत प्रभाव और पकड़ रखने वाली की वोटर्स से संपर्क।
तमाम जाति वर्ग की नाराजगी के कारणों की जानकारी जुटाना।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- संभागीय बैठकों में शामिल होंगे वरिष्ठ नेता
अभी विधानसभा क्षेत्रों के सम्मेलन चल रहे हैं। यह भी विजय संकल्प के सम्मेलन ही हैं। आगामी समय में संभागीय बैठकों में प्रमुख नेताओं के दौरे भी होंगे। इसकी तैयारी की शुरुआत भी इंदौर से हो चुकी है। नरेंद्र सिंह तोमर उज्जैन में बैठक लेने जा रहे हैं।


Share:

Leave a Comment