enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश *मप्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आज बुधवार से चलेगा अभियान*

*मप्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आज बुधवार से चलेगा अभियान*

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने बुधवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलेगा। मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के साथ ही नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए 31 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे। इनका निराकरण कर सूची का अंतिम प्रकाशन चार अक्टूबर को होगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बुधवार को बैठक होगी, जिसमें उन्हें मतदाता सूची के प्रारूप की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रारूप प्रकाशन मतदान केंद्र और जिला स्तर पर किया जाएगा। तीन से 10 अगस्त तक सेक्टर अधिकारी और बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) मतदाताओं की उपस्थिति में मतदाता सूची का वाचन करेंगे। एक घर में छह से अधिक मतदाता होने पर सेक्टर अधिकारी द्वारा उनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

बीएलओ प्रतिदिन मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर आवेदन लेंगे। 12, 13, 19 और 20 अगस्त को विशेष शिविर लगाएं जाएंगे। इस दौरान बीएलओ घर-घर संपर्क करेंगे और जो मतदाता आवेदन नहीं कर पाएं हैं, उनसे आवेदन लिए जाएंगे।

इसकी जानकारी देने के लिए मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता जागरुकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सभी जिलों में रथों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान अवश्क करने की अपील, सूची में नाम जुड़वाने और संशोधन के लिए विशेष शिविर के आयोजन की जानकारी दी जाएगी।

एक अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले भी कर सकेंगे आवेदन

एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने युवा भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। 31 अगस्त तक प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर तक करके चार अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

Share:

Leave a Comment