जबलपर(ईन्यूज एमपी)-आर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया मेें प्रबंधन और सुरक्षा विभाग की ओर से सोमवार को सरप्राइज सर्चिंग की गई। बताया जाता है कि ओएफके के इतिहास में पहली बार अफसरों की सर्चिंग हुई। इस दौरान जाे जानकारियां सामने आईं वो चौंकाने वाली रहीं। सूत्रों का कहना है कि करीब तीन दर्जन एंड्रायड मोबाइल अफसरों के पास से बरामद हुए। निर्माणी के भीतर एक अफसर से टैब भी बरामद किया गया। आयुध निर्माणी की संवेदनशीलता और संरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाप्रबंधक की ओर से करीब चार महीने पहले निर्माणी के अंदर मोबाइल फोन ले जाए जाने पर राेक लगा दी गई थी। कुछ अफसरों को वाजिब कारणों के चलते जीएम की ओर से फोन ले जाने की अनुमति भी प्रदान की गई। लेकिन वे अफसर भी कीपैड मोबाइल ही ले जा सकते हैं। सोमवार को की गई सरप्राइज सर्चिंग से निर्माणी के विभिन्न अनुभागों में हड़कम्प मच गया। सभी की एक तरफ से तलाशी ले ली गई। देखते ही देखते निर्माणी के अंदर अवैध रुप से ले जाए गए एंड्रायड मोबाइलों का ढेर लग गया। निर्माणी के सुरक्षा अधिकारी सजु जान ने भी बड़ी संख्या में एंड्रायड फोन पकड़े जाने की पुष्टि की है। सूत्रों का कहना है कि इस सर्च के दौरान तीन दर्जन से ज्यादा एंड्रायड मोबाइल बरामद किए गए। बताया जाता है कि निर्माणी के अंदर सरप्राइज सर्च तो होता रहा है, लेकिन इतिहास में पहली बार अधिकारियों की भी सर्चिंग की गई। इस घटना के बाद से निर्माणी में हड़कम्प व्याप्त है। इस श्रेणी के अफसरों से बरामदगी इस कार्रवाई के दौरान ग्रुप-ए के अफसर, ग्रुप बी के राजपत्रित अधिकारी, एलाइड अधिकारी, स्थापना विभाग के अफसर और कार्मिक प्रबंधक जैसे अफसरों के पास से एंड्रायड मोबाइलों की बरामदगी हुई। एक अधिकारी के पास से टैब भी बरामद किया गया। हो सकती है कार्रवाई ऐसे मामलों में आमतौर पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी का ओवर टाइम बंद कर दिया जाता है और उनको शोकाज नोटिस जारी कर जवाब तलब भी किया जाता है। समझा जाता है कि पकड़ में आए अफसरों पर भी ऐसी ही कार्रवाई हो सकती है।