सीधी (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। 29 DSP प्रमोट कर एडिशनल SP बनाए गए हैं। 59 ASP के ट्रांसफर हुए। मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने दो सीनियर IPS के प्रमोशन किए हैं। गृह विभाग ने 19 TI को मानसेवी DSP भी बनाया है। ये आदेश सोमवार को जारी हुए। सीधी जिले में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रही सीधी जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले का स्थानांतरण शहडोल हो गया है जबकि अरविंद श्रीवास्तव सीधी जिले के नए एएसपी बनाएं गए हैं। 1989 बैच की IPS सुषमा सिंह को प्रमोट करते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक, सतर्कता बनाया गया है। वे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नारकोटिक्स का जिम्मा संभाल रही थीं। इसी तरह 1990 बैच के IPS डॉ. एस डब्ल्यू नकवी को विशेष पुलिस महानिदेशक, नारकोटिक्स बनाया गया है। उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नराकोटिक्स के पद से प्रमोट किया गया है। आदेश सोमवार सुबह जारी किए गए। मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने पुलिस रेगुलेशन के नियम 48 के तहत 19 निरीक्षकों को मानसेवी DSP बनाया है। इनमें 6 निरीक्षक, 5 कंपनी कमांडर, दो निरीक्षक (रेडियो), दो निरीक्षक (स्पेशल ब्रांच), 4 निरीक्षक (शीघ्र लेखकों) को प्रमोट किया है।