भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में अगले 24 घंटे के दौरान भी बारिश की एक्टिविटी रहेगी। कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है, जबकि कुछ में हल्की। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, सतना और पन्ना में भारी बारिश हो सकती है। विदिशा, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर में भी तेज बारिश का अलर्ट है। सोमवार के बाद अगले एक-दो दिन तक तेज बारिश का दौर थमेगा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि 5 अगस्त से फिर से तेज बारिश होने का अनुमान है। बुरहानपुर में ताप्ती नदी तीन दिन से खतरे के निशान के करीब बह रही है। सोमवार को भी नदी किनारे के सारे घाट डूबे हुए हैं। रविवार सुबह ताप्ती खतरे के निशान से 0.700 मीटर नीचे बही, लेकिन दोपहर बाद जलस्तर कम हो गया। लेवल 218.290 मीटर पर आ गया। खतरे का निशान 220.800 मीटर है।