महू(ईन्यूज एमपी)- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। वे भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव भी जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे। इसी के साथ शाह का नाम जानापाव जाने वाले देश के पहले गृहमंत्री के रूप में दर्ज हो जाएगा। इससे पहले कभी कोई गृहमंत्री जानापाव नहीं आया है। रविवार को इंदौर के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जानापाव पहुंचेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर करीब 4 बजे जानापाव पहुंचेंगे। वह जानापाव में करीब आधा घंटा रुकेंगे। इस दौरान वह जनकेश्वर महादेव का अभिषेक करेंगे। इसके बाद नवनिर्मित परशुराम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। पूजन के बाद शाह हेलीकाप्टर से इंदौर के लिए रवाना होंगे। इस दौरान पीथमपुर से मानपुर और मानपुर से पीथमपुर की ओर आने वाले भारी वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।