उमरिया (ईन्यूज एमपी)-उमरिया जिले के पाली विकासखंड क्षेत्र में संचालित झोलाछाप डॉक्टरों की क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई करते हुए डॉक्टरों के क्लिनिकों को सील कर दिया है। क्लिनिक में नियम विरुद्ध तरीके से की जा रही दवाइयों को भी जब्त किया है। शुक्रवार को पाली विकासखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग सहित पुलिस की संयुक्त टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों के यहां छापामार कार्रवाई करते हुए पांच झोलाछाप डॉक्टरों की क्लिनिक सील कर दी है। दवाइयां भी जब्त की है। पांचों झोलाछाप डॉक्टर नियम विरुद्ध तरीके से मरीजों का इलाज कर जान से खिलवाड़ कर रहे थे। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीके जैन ने बताया कि जानकारी मिल रही थी। जिसके बाद पांच झोलाछाप डॉक्टरों की क्लिनिक सील की गई हैं। कार्रवाई की जा रही है। क्लिनिक से दवाइयां भी जब्त की गई। इन डॉक्टरों का क्लिनिक हुआ सील टीसी विश्वास थाना रोड पाली, आरएन राय थाना रोड पाली, रमेश गुप्ता पावर प्लांट पाली, रंजीत सरकार रेलवे स्टेशन के पास पाली, आरबी सिंह मलियागुडा पाली की क्लिनिक सील करते हुए दवाइयां भी जब्त की हैं। स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई कर रहा है। झोलाछाप डॉक्टरों की क्लिनिक सील होने से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।