enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश देर रात 51 अधिकारियों के ट्रांसफर,राजेश शाही होंगें सीधी के नये अपर कलेक्टर....

देर रात 51 अधिकारियों के ट्रांसफर,राजेश शाही होंगें सीधी के नये अपर कलेक्टर....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)-राज्य सरकार ने 51 SAS अफसरों की ट्रांसफर किए हैं इनमें अपर कलेक्टर जिला भू प्रबंधन अधिकारी, नगर निगम आयुक्त, ज्वाइंट कलेक्टर लेवल के अफसरों के तबादले किए गए हैं।
सतना नगर निगम कमिश्नर बदले
आज जारी हुई तबादला सूची में नरसिंहपुर की सीईओ जिला पंचायत सुनीता खंडायत, सतना नगर निगम कमिश्नर राजेश शाही को अपर कलेक्टर सीधी, जबलपुर के संभागीय परिवहन आयुक्त सुनील कुमार शुक्ला, जबलपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ प्रशांत श्रीवास्तव, मुख्य सचिव के विशेष कर्तव्य अधिकारी(OSD) रविशंकर राय, गृह विभाग के अपर अवर सचिव राम अख्तियार प्रजापति का ट्रांसफर किया गया है।

इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त अभिषेक गहलोत को सतना नगर निगम के कमिश्नर बनाया गया है। साथ ही, सतना स्मार्ट सिटी का भी प्रभार गहलोत के पास रहेगा। इससे पहले, अभिषेक गहलोत का ट्रांसफर 20 जुलाई को जिला भू प्रबंधन अधिकारी देवास किया गया था।

22 अफसरों की पोस्टिंग बदली
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पहले राज्य सरकार ऐसे अफसरों का ट्रांसफर कर रही है, जो एक ही जगह पर तीन साल से ज्यादा समय से पोस्टेड थे। हफ्ते भर पहले जिन अफसरों के तबादले हुए थे, उनमें से कई अधिकारी ऐसे हैं, जो अपनी पोस्टिंग बदलवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार को जारी नए आदेश में 22 अधिकारी ऐसे हैं, जिनके ट्रांसफर आदेश में संशोधन करते हुए उनकी पोस्टिंग नई जगह की गई है।

Share:

Leave a Comment