enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश टीआई को गोली मारने वाले एसआई का आडियो वायरल,हत्या की कोशिश का केस दर्ज....

टीआई को गोली मारने वाले एसआई का आडियो वायरल,हत्या की कोशिश का केस दर्ज....

रीवा(ईन्यूज एमपी )-रीवा में टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा पर गोली चलाने वाले SI बीआर सिंह का एक कथित ऑडियो सामने आया है। इसमें आरोपी SI कह रहा है, 'हमारी गोली लगेगी तो क्या कोई बचेगा? अहसास कराया है कि तू अन्याय मत कर…।'


इस ऑडियो को खुद को पत्रकार बता रहे गुड्‌डू नाम के शख्स से फोन पर SI बीआर सिंह की बात कहकर वायरल किया गया है।

गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे रीवा के सिविल लाइन थाने में SI बीआर सिंह ने टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा को चेंबर में घुसकर गोली मार दी थी। टीआई को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भोपाल और जबलपुर से आई डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी करते हुए कंधे में धंसी गोली को निकाल दिया है। डॉक्टरों ने बताया है कि टीआई की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें अब तक 20 यूनिट से ज्यादा ब्लड चढ़ाया जा चुका है।

घटनाक्रम गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे सिविल लाइन थाने का है। एसआई बीआर सिंह थाने पहुंचे। उस वक्त टीआई हितेंद्र शर्मा चेंबर में फाइलें देख रहे थे। बीआर सिंह ने टीआई के चेंबर में जाकर पूछा- मुझे लाइन किसने भेजा?

इस पर टीआई बोले- यह एसपी साहब की व्‍यवस्‍था है। उनसे पूछो तो बेहतर होगा। इसके बाद एसआई ने सर्विस रिवॉल्वर टीआई के कंधे से सटाकर फायर कर दिया। इसके बाद रिवॉल्वर माथे पर रखी। टीआई ने एसआई का हाथ दूसरी तरफ कर दिया। फायर मिस हो गया।

फायरिंग की आवाज सुनकर स्टाफ टीआई के चेंबर में पहुंचा। इसी बीच एसआई ने तीसरा और चौथा फायर किया, जिसको स्टाफ ने उसका हाथ पकड़कर मिस करा दिया। स्टाफ ने टीआई को बाहर निकाला और एसआई को चेंबर में बंदकर बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद टीआई को अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने घटना के करीब 6 घंटे बाद रात 9 बजे टीआई चेंबर में बंद आरोपी एसआई को कस्टडी में लिया। उसके खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है। एडीजी ने उसे बर्खास्त भी कर दिया है।

एसपी ने बताया, 'घटनाक्रम के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी एसआई बीआर सिंह के पास रिवॉल्वर थी, इसलिए समझाइश में वक्त लगा। आखिरकार उन्हें कस्टडी में ले लिया गया। उनसे एक और पिस्टल बरामद की गई है।'

7 दिन पहले ही किया गया था लाइन अटैच

एसआई बीआर सिंह सिविल लाइन थाने में टीआई शर्मा के अधीनस्‍थ था। सात दिन पहले ही उसे पुलिस लाइन अटैच किया गया था। उसके खिलाफ विभागीय जांचें चल रही हैं। ऑडियो में पुलिस लाइन अटैच करने को लेकर SI नाराजगी जाहिर करते हुए सुनाई दे रहा है।

टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा के हार्ट के ऊपर बाएं कंधे में गोली लगी थी। निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। गुरुवार दोपहर अस्पताल में भर्ती टीआई को ब्लड डोनेट करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। डीआईजी मिथिलेश शुक्ला और बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ल भी अस्पताल पहुंचे थे।

Share:

Leave a Comment