भोपाल (ईन्यूज एमपी)- पदोन्नति प्रारंभ करने, विभागों के लिपिकों को मंत्रालय सेवा के समान समयमान वेतनमान देने सहित 17 सूत्रीय मांगों को लेकर तृतीय वर्ग, लिपिक, वाहन चालक, लघु वेतन, राजस्व कर्मचारी और पेंशनर शुक्रवार को प्रदेश व्यापी धरना देंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम सतपुड़ा भवन के सामने होगा, तो सभी जिलों में कलेक्ट्रेट भवन के सामने कर्मचारी धरना देंगे। मप्र लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एमपी द्विवेदी ने बताया कि सरकार से लंबे समय से मांगें की जा रही हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।हमारा चरणबद्ध आंदोलन चल रहा है। 28 जुलाई को प्रदेशभर में धरना दिया जाएगा। इसके बाद भी सरकार नहीं मानी, तो चार अगस्त को कर्मचारी एक दिन के सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गईं, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।