enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में 3 साल में 36% बढ़कर 1.03 लाख से 1.40 लाख हुई,प्रति व्य​क्ति आय,केंद्र की रिपोर्ट.....

मध्यप्रदेश में 3 साल में 36% बढ़कर 1.03 लाख से 1.40 लाख हुई,प्रति व्य​क्ति आय,केंद्र की रिपोर्ट.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश में 3 सालों में पर कैपिटा इनकम (प्रति व्य​क्ति आय) 36% की दर से बढ़ी है। यह दर महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र जैसे राज्यों से अधिक है, जबकि केरल व कर्नाटक जैसे राज्यों के बराबर है। यह खुलासा केंद्रीय सांख्यिकी और योजना क्रियान्वयन मंत्रालय की ओर से 24 जुलाई को जारी आंकड़ों में हुआ है। इसके अनुसार, मप्र में पर कैपिटा इनकम 1.40 लाख हो गई है। साल 2020-21 में यह 1.03 लाख रु. थी। छत्तीसगढ़ में यह 27% बढ़कर 1.04 लाख से 1.33 लाख रही। राजस्थान में 36% बढ़ी।


प्रति व्य​क्ति आय में गोवा

गोवा पहले नंबर पर है। यहां प्रति व्य​क्ति आय में 2020-21 में 4,31,351 रुपए, जबकि 2021-22 में 4,72,070 रु. दर्ज की गई। यूपी की पर कैपिटा इनकम 2021-22 में 70,792 पहुंच गई।

Share:

Leave a Comment