सिंगरौली (ईन्यूज एमपी)-सिंगरौली 24 जुलाई 2023. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 जुलाई को दो दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली आएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान शाम 5:30 बजे हेलीपैड एनसीएल मैदान बिलौजी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री हेलीपैड में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री जी रामलीला मैदान बैढ़न कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान समारोह में संत शिरोमणि श्री रविदास जी समरसता यात्रा में शामिल होने वाले संतो का सम्मान करेंगे। मुख्यमंत्री उपस्थित अतिथियों सहित कार्यक्रम में उपस्थित आमजनों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री संत शिरोमणि रविदास समरसता रथयात्रा को झण्डी दिखाकर उसका शुभारंभ करेंगे। संत रविदास समरसता यात्रा सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, पन्ना, दमोह जिलों का भ्रमण करते हुए 12 अगस्त को सागर में समाप्त होगी। इसके माध्यम से संत रविदास जी के सामाजिक समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान का सूर्या भवन विन्ध्यनगर में आगमन होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान रात 8:15 से रात 8:30 बजे तक मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रो से संवाद करेंगे। रात 8:35 से 8:50 बजे तक जन अभियान परिषद मेंटर एवं नवांकुर प्रस्फुटन समिति सदस्यों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम सिंगरौली में करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय जिले प्रवास पर 25 जुलाई को सिंगरौली आ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान 26 जुलाई को सुबह 9:30 बजे एनटीपीसी परिसर में वृक्षारोपण करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे से 10:40 बजे तक एनटीपीसी के मैत्री सभागार में लाड़ली बहना सेना से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री जी सुबह 11:30 बजे एनसीएल ग्राउड बिलौजी हेलीपैड आगमन एवं सरई के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सुबह 11:50 बजे सरई पहुंचकर विशाल सम्मेलन में भाग लेंगे तथा मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी तेदूपंत्ता संग्रहको को चरण पादुका, साड़ी एवं पानी की बोतल का वितरण करने के साथ ही अन्य योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान समारोह में रिहंद माइक्रो सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे। परियोजना की कुल लागत 672.25 करोड़ रुपए है। मुख्यमंत्री श्री चौहान इसके साथ-साथ विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास तथा लोकापर्ण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान समारोह के बाद दोपहर 1:45 बजे हेलीकाप्टर सिंगरौली जिले से प्रस्थान करेंगे। समारोह की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री खनिज साधन एवं श्रम विभाग, श्री विजय शाह वन मंत्री, सांसद श्रीमती रीति पाठक, श्री अजय प्रताप सिंह सांसद राज्यसभा, श्री राम लल्लू बैस विधायक सिंगरौली, श्री कुवर सिंह टेकाम विधायक धौहनी, श्री सुभाष रामचरित वर्मा विधायक देवसर, श्री अमर सिंह विधायक चितरंगी, श्री कमलेश्वर पटेल विधायक सिहावल, श्री दिलीप शाह अध्यक्ष सिंगरौली विकास प्राधिकरण की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।