enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; भोपाल-इंदौर में तेज बारिश

8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; भोपाल-इंदौर में तेज बारिश

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। नदियां उफान मार रही हैं, तो कहीं डैम ओवरफ्लो हो चुके हैं। अगले 24 घंटे भी तेज बारिश का दौर रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी 4 सिस्टम एक्टिव हैं। इनसे पूरा प्रदेश तरबतर होगा।

अगले 24 घंटे के लिए उज्जैन, रतलाम समेत 8 जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर समेत 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। 28 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी, नॉर्थ आंध्रप्रदेश, साउथ ओडिशा पोस्ट पर सिस्टम एक्टिव है। इसका असर मध्यप्रदेश में भी है। साउथ छत्तीसगढ़ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। एक मानसून ट्रफ लाइन कोटा, रायसेन, सिवनी, रायपुर, ओडिशा होते हुए गुजर रही है। पूर्वी-पश्चिमी हवाएं भी आपस में मिल रही हैं। दक्षिण मध्यप्रदेश से लगे इलाकों में इसका असर है।

MP में कैसे रहे 24 घंटे

बरगी बांध के गेट खुले, विदिशा में बेतवा उफनी, अनाल में बाढ़

भोपाल में लगातार बारिश से बड़ा तालाब में जलस्तर बढ़ गया है। बुधवार शाम तक लेवल 1661.80 फीट पहुंच गया। जबलपुर में बुधवार शाम बरगी डैम के पांच गेट खोले गए। बड़वानी में नर्मदा नदी खतरे के निशान से साढ़े तीन मीटर ऊपर बह रही है। तटीय गांवों में डूब का खतरा मंडराने लगा है। छतरपुर के खजुराहो में करीब एक इंच बारिश दर्ज की गई।

खंडवा के पुनासा में अजनाल नदी से सटे गांवों में बाढ़ के हालात हैं। गुर्जरखेड़ी, आवलियां, रिछफल, कालियाखेड़ी, नवलगांव में कई कच्चे मकान ढह गए। नौगांव, उज्जैन, बैतूल और छिंदवाड़ा में भी बारिश हुई।​​​​​ विदिशा में बेतवा नदी भी उफान पर आ गई।


एमपी में अब तक 16% बारिश ज्यादा

IMD भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में 1 जून से अब तक 16% बारिश ज्यादा हो चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 9% अधिक हुई है। पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 22% अधिक बारिश हो चुकी है। सिवनी में सबसे ज्यादा 24 इंच बारिश हो चुकी है। सबसे कम खरगोन में 7 इंच बारिश दर्ज की गई है।

इन जिलों में 16 इंच से ज्यादा: नरसिंहपुर में 22 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, सागर, इंदौर, नर्मदापुरम, रायसेन, रतलाम, सीहोर, विदिशा।
इन जिलों में कम बारिश: खरगोन-सतना में 8 इंच से कम बारिश हुई है। छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, अलीराजपुर, अशोकनगर, बड़वानी, दतिया, धार, ग्वालियर, झाबुआ, खंडवा, मंदसौर, मुरैना में 12 इंच से कम बारिश हुई है।
राजधानी भोपाल की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बड़े तालाब में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

मध्यप्रदेश में कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे

8 जिलों में अति भारी बारिश: रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम, और उज्जैन। 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिरने का अनुमान है।
15 जिलों में भारी बारिश: भोपाल, विदिशा, खंडवा, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, सिवनी और बालाघाट। साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है।
28 जिलों में हल्की बारिश: राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की बारिश का दौर रहेगा।
गरज-चमक की आशंका: नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होगी। बिजली गिरने की आशंका है।

MP के 5 बड़े शहरों में मौसम का हाल

भोपाल: भारी बारिश का अलर्ट है। बैरसिया, कोलार, बैरागढ़ में ज्यादा तेज बारिश हो सकती है।
इंदौर: यहां भी भारी बारिश का अलर्ट है। महू, सांवेर, देपालपुर में भी पानी गिर सकता है।
ग्वालियर: हल्की बारिश होने की संभावना है। संभाग में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।
जबलपुर: हल्की बारिश का अलर्ट है। संभाग के ऊपरी हिस्से के जिलों में तेज बारिश होगी।
उज्जैन: अति भारी बारिश का अलर्ट है। जिले में 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है।

Share:

Leave a Comment