enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आज से एमपी बनेगा विदेशी मेहमानों के लिए मेजबान, 29 से ज्यादा देशों के 70 प्रतिनिधि पहुंचे मध्य प्रदेश

आज से एमपी बनेगा विदेशी मेहमानों के लिए मेजबान, 29 से ज्यादा देशों के 70 प्रतिनिधि पहुंचे मध्य प्रदेश

इंदौर (ईन्यूज एमपी)-जी-20 वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक आज बुधवार से इंदौर में शुरू होगी। मंगलवार को 29 से ज्यादा देशों के 70 से ज्यादा प्रतिनिधि इंदौर पहुंचे। अतिथियों में ज्यादातर रोजगार मामलों के एक्सपर्ट हैं। एयरपोर्ट पर तिलक, फूलों की माला से स्वागत किया गया। कुछ अतिथि मांदल की थाप पर नाचे तो किसी ने गरबा किया। किसी ने मटकी डांस भी किया।

एडीएम अजय देव शर्मा और आईडीए सीईओ रामप्रकाश अहिरवार सहित अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। अतिथियों में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रम और रोजगार के मसलों पर काम कर रहे हैं। अर्जेंटीना की कंस्टेंजा मिंगोलो जी-20 ईडब्लयूजी के लिए अंतरराष्ट्रीय एनालिस्ट हैं।

गौरतलब है कि आज से शुरू होने वाले तीन दिवसीय G-20 सम्मिट की बैठक में आज एग्रीकल्चर के मिनिस्ट्रियल लेवल ग्रुप की बैठक होगी जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि और मंत्री भाग लेंगे इस बैठक में श्रम और रोजगार को लेकर चर्चा होगी मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक वाइल्डलाइफ खानपान ऐतिहासिक विरासत से मेहमान रूबरू होंगे इसके साथ ही ऐतिहासिक और टूरिज्म यूएसपी के साथ रोजगार से जुड़ी संभावनाओं पर भी विचार किया जाएगा।


दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी हमारी, इसलिए रोजगार और श्रम में चुनौती भी सबसे ज्यादा हमें

देश की 80 प्रतिशत जनता असंगठित सेक्टर में काम करती हैं। इंदौर की बैठक में इसी वर्ग पर बात होगी। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव आरती आहूजा कहती हैं बैठक का मकसद है स्किल गैप दूर करना, इस वर्ग की सामाजिक सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा के लिए टिकाऊ वित्तीय योजनाएं या फायदे देना।

बढ़ती आबादी में रोजगार के अवसर बढ़ाना, अंडर रेट और जटिल श्रम बाजार को सुधारने के साथ ही कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवाएं और सामग्री उत्पादन भारत के आधारभूत क्षेत्र हैं। अब नए क्षेत्रों की तलाश जरूरी है। श्रम कानून की बात हो या सुविधाओं की, हम काफी आगे हैं। कोविड इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। आज भारत सरकार के ई-श्रम पोर्टल पर 29 करोड़ लोग रजिस्टर्ड हैं। भारत 80 कराेड़ लोगों को राशन दे रहा है। आहूजा ने माना कि आज एआई से रोजगार जा रहे हैं। आज कोडिंग भी एआई कर रहा है। हमें भी उसके साथ सजग रहना होगा।

56 दुकान पर 4 खाद्य अधिकारी परखेंगे शुद्धता

21 की रात छप्पन दुकान पर मेहमानों के भोजन के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। बारिश को देखते हुए एक बड़ा डोम भी लगाया जाएगा। निजी होटल द्वारा अस्थायी किचन तैयार कर कैटरिंग व्यवस्था संभाली जाएगी। खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग के चार खाद्य सुरक्षा अधिकारी तैनात रहेंगे।

परोसेंगे यह व्यंजन
स्टार्टर - खोपरा पेटिस, पानीपूरी, भुट्टे का किस, पनीर टिक्का, छोले टिकिया
मेनकोर्स - पावभाजी, हॉटडॉग, दाल मखनी, लच्छा पराठा, 2 नॉनवेज व्यंजन
डेजर्ट - गुलाब जामुन, रसमलाई, कुल्फी, शिकंजी, पान

Share:

Leave a Comment