enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बड़ा ऐलान! फ्री बिजली कनेक्शन और बिजली बिल में सब्सिडी

बड़ा ऐलान! फ्री बिजली कनेक्शन और बिजली बिल में सब्सिडी

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के नागरिको के लिए कई तरह की योजनाए चलाई जा रही है. प्रदेश के किसी भी गरीब वर्ग के लोगो को समस्या न हो इसलिए हर दिन सरकार रात दिन मेहनत कर रही है. जैसा की आप लोग जानते है की 2023 में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में प्रदेश की जनता को हर समस्या से निदान देने के लिए सरकार नए नये ऐलान कर रही है. प्रदेश में ग्रामीण अंचल हो या शहरी दोनों जगह बिजली की समस्या को जड़ से समाप्त करने और प्रदेश के ग़रीब परिवारों के घर तक बिजली पहुँचाने के लिए सरल बिजली बिल योजना की शुरुवात की गई थी. इस योजना के तहत प्रदेश के गरीबी को निशुल्क इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन बांटे जा रहे है। यह योजना 13 जून 2020 से शुरू की गई थी और अब तक हजारों लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर चुके है। प्रदेश के करीब 88 लाख नागरिकों को लाभ नागरिको तक फ्री कनेक्टन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

1. इस योजना में मजदूर परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन दिया जायेगा। 2. हर महीने बिजली का बिल केवल 200 रूपये तक ही देना होगा। यदि बिल 200 रूपये से कम आता है तो केवल बिल की राशि का ही भुगतान ही करना होगा। 3. बिल 200 रूपये से अधिक आता है तो उसके अंतर की राशि शासन द्वारा सब्सिडी के रूप में दी जायेगी। 4. इस सरकारी योजना का मुख्य उद्देश्य, प्रदेश के गरीब नागरिकों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना है। ताकि वह भी आसानी से अपने घर में लाइट, टेलिविजन, पंखा आदि का उपयोग कर सकें। इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए राज्य सरकार ब्लॉक में कैंप लगा रही है। आपको पता करना है कि आपके ब्लाक का कैम्प कहाँ लगा है। आप कैम्प में जाकर सरल बिजली बिल योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद पहले आपका फ्री बिजली कनेक्शन शुरू होगा। बिजली का बिल आने पर आपको उसका 200 तक भुगतान करना होगा। 200 रूपये से ऊपर बिल आने पर अंतर की राशि राज्य सरकार भुगतान करेगी। इस योजना का लाभ अगस्त महीने में मिलना शुरू हो जाएगा।

Share:

Leave a Comment