enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन में लगी आग,यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया....

एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन में लगी आग,यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच में आग लग गई। घटना बीना से पहले हुई। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री के मुताबिक आग बैटरी से लगी।


20171 भोपाल - हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सोमवार सुबह 5.40 पर रवाना हुई। बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन के C-14 कोच में आग लग गई। कोच में करीब 36 यात्री हैं। सुबह 7.10 बजे कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोक कर यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। दमकल टीम मौके पर है।

ट्रेन में यात्रा कर रहे पवन कुमार ने बताया, 'C-14 कोच में जहां उनकी सीट है, उसके बॉटम से आग धधकने की आवाज आई। सारे पैसेंजर्स भागे। ट्रेन रुकी तो देखा बैटरी में आग लगी थी।' पवन भोपाल से दिल्ली जा रहे थे।

बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोका गया। यहां स्थानीय ग्रामीणों ने भी दमकल टीम की आग बुझाने में मदद की।

गौरतलब है कि रानी कमलापति - निजामुद्दीन - रानी कमलापति के बीच चलने वाली वंदे भारत मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन है। 4 महीने पहले 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे रानी कमलापति से हरी झंडी दिखाई थी। इनॉग्रल रन में यह ट्रेन आगरा तक गई थी। ऑफिशियल रन 2 अप्रैल से शुरू हुआ। ट्रेन निजामुद़्दीन से रानी कमलापति आई। 3 अप्रैल को रानी कमलापति से निजामुद्दीन के लिए चली।

Share:

Leave a Comment