भोपाल(ईन्यूज एमपी)- एमपी के पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सीएम शिवराज सिंह ने पंचायत पदाधिकारियों यानी जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व उप सरपंच-पंच के मानदेय में तीन गुना वृद्धि का ऐलान किया। उप सरपंच एवं पंच को 600 रुपए वार्षिक मानदेय मिलता है, जिसे 3 गुना बढ़ाकर 1800 रुपए किया जा रहा है। शिवराज ने सीएम हाउस से वर्चुअल संवाद में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मानदेय व सुविधाओं का आदेश जल्द जारी होगा। सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के तहत 26,150 श्रमिकों को 583.36 करोड़ रुपए ट्रांसफर- सीएम शिवराजसिंह ने इसी के साथ सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के तहत 26,150 श्रमिकों को 583.36 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। निर्विरोध 705 पंचायतों को 55.20 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 11,100 से बढ़ाकर 35 हजार रुपए- सीएम ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 11,100 से बढ़ाकर 35 हजार रुपए तथा वाहन भत्ता 43 हजार से बढ़ाकर 65 हजार किया जाएगा। 54,100 रुपए के स्थान पर एक लाख प्रतिमाह मानदेय, वाहन भत्ता सहित मिलेगा। जिपं उपाध्यक्ष का मानदेय 9,500 से बढ़ाकर 28,500 तथा वाहन भत्ता 9 हजार से बढ़ाकर 13,500 किया- जिपं उपाध्यक्ष का मानदेय 9,500 से बढ़ाकर 28,500 तथा वाहन भत्ता 9 हजार से बढ़ाकर 13,500 किया जा रहा है। अब 18,500 के स्थान पर 42 हजार प्रतिमाह मानदेय वाहन भत्ता सहित मिलेगा। सरपंच का मानदेय 1,750 प्रतिमाह से बढ़ाकर 4,250 रुपए प्रतिमाह किया गया- जनपद पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 6,500 से बढ़ाकर 19,500 प्रतिमाह किया जा रहा है। उपाध्यक्ष का मानदेय 4,500 से बढ़ाकर 13,500 रुपए प्रतिमाह किया जा रहा है। सरपंच का मानदेय 1,750 प्रतिमाह से बढ़ाकर 4,250 रुपए प्रतिमाह किया गया है। उप सरपंच एवं पंच को 600 रुपए वार्षिक मानदेय मिलता है, जिसे 3 गुना बढ़ाकर 1800 रुपए किया जा रहा है।