भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है सोमवार से शुरू हुए इस सत्र के पहले दिन ही विपक्ष ने आदिवासी उत्पीड़न और सतपुड़ा अग्निकांड के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया हालात ऐसे बने किस सदन में वंदे मातरम शुरू होने के पहले ही कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने आदिवासियों के साथ हुए अत्याचार का मामला उठा दिया। विधानसभा में आज अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इस बार सप्लीमेंट्री बजट करीब 25 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है। जिसमें लाड़ली बहना योजना, छात्रों को स्कूटी देने जैसी तमाम योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 12 जुलाई को अनुपूरक बजट सदन में पेश करेंगे। मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्य सूची जारी हो गई है इसके अनुसार 11:00 बजे सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी 4 ध्यानाकर्षण लगाए गए हैं। जिसमें सदन के पटल पर शासकीय विधि विषयक रखा जाएगा,आज दूसरे दिन भी विपक्ष के हंगामा करने की आशंका है और इस हंगामे के बीच 23 24 का अनुपूरक बजट पेश होगा। वर्तमान सरकार के वित्तीय साल का यह पहला अनुपूरक बजट होगा जो करीब 25000 करोड़ रुपए का होगा। आज सदन में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने के लिए सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार वाणिज्य उत्पादन प्रदाय और वितरण का विनमय संशोधन विधेयक पर चर्चा होगी।