enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश तूल पकड़ रहा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन का मुद्दा, प्रदेश भर में 100 पर गए ज्ञापन....

तूल पकड़ रहा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन का मुद्दा, प्रदेश भर में 100 पर गए ज्ञापन....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन समेत अन्य मुद्दों पर कर्मचारी फिर से सड़क पर उतर रहे हैं। मंगलवार को पूरे प्रदेश में कुल 24 मांगों के समर्थन में कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपे गए। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने मांगें नहीं मानी तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे।


मंगलवार को मप्र अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर ज्ञापन सौंपे गए। भोपाल में भी ज्ञापन सौंपा गया। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने बताया कि सरकार कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करें। इसके चलते मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम आज सभी जिलों में कलेक्टरों को ज्ञापन दिए गए हैं।

इन मांगों को लेकर प्रदर्शन

महंगाई भत्ता और महंगाई राहत केंद्र के समान केंद्रीय तिथि से दिया जाए।
पुरानी पेंशन बहाल हो।
वाहन भत्ता एवं मकान किराया भत्ता दिया जाए।
सातवें वेतनमान के अनुसार लिपिकों की ग्रेड पे में विसंगति दूर करें।
शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जाए।
वाहन चालकों की भर्ती टैक्सी प्रथा बंद करें।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पदनाम बदलने।
स्थाई कर्मियों को नियमित करने पदोन्नति पर लगी रोक हटाई जाए।

Share:

Leave a Comment