enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अमित शाह आज आएंगे भोपाल,नेताओं के साथ करेंगे चुनावी रणनीति पर चर्चा.....

अमित शाह आज आएंगे भोपाल,नेताओं के साथ करेंगे चुनावी रणनीति पर चर्चा.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मप्र में चुनावी बिसात बिछनी शुरु हो गई है। चुनाव में महज चार महीने का वक्त बचा है। ऐसे में बीजेपी ने मप्र के विधानसभा चुनाव के लिए केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाया है। पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के विश्वस्त मंत्रियों की एमपी में तैनाती के बाद पहली बार आज केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल आएंगे।


फिक्स था प्रोग्राम लेकिन अचानक तय हुई तारीख

बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री अमित शाह का भोपाल आने का कार्यक्रम पहले से तय था। लेकिन उनके भोपाल प्रवास की तारीख सोमवार को ही तय हुई। दोनों प्रभारियों के साथ मप्र के चुनिंदा नेताओं की अमित शाह बैठक लेंगे।

इन नेताओं के साथ होगी शाह की मीटिंग

भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में अमित शाह की कुछ सिलेक्टेड नेताओं के साथ मीटिंग होगी। इस बैठक में अमित शाह के साथ केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, अश्विनी वैष्णव, शिवप्रकाश, अजय जामवाल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय शामिल होंगे।

चुनावी रोडमैप पर डेली मॉनिटरिंग सिस्टम

अमित शाह के साथ होने वाली इस बैठक में मप्र के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। मप्र के चुनाव को लेकर ऐसा सिस्टम बनाया जाएगा। जिससे मप्र की रोजाना के बडे़ मुद्दों और घटनाक्रमों की डेली रिपोर्ट केन्द्रीय कार्यालय को भेजी जाएगी। जिन नेताओं को चुनावी नजरिए से जो काम दिए जाएंगे उसकी मॉनिटरिंग भी केन्द्रीय टीम करेगी।

बीजेपी हर समय इलेक्शन मोड में

अमित शाह के दौरे को लेकर मप्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा-अमित शाह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में भाजपा ने ऐतिहासिक सफलताएं हासिल की हैं। उनके संगठन कौशल का सभी कार्यकर्ताओं को लाभ मिलता रहा है। उनका आना हमारे लिए गर्व का विषय है। सभी कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे।

Share:

Leave a Comment