भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश में आज मंगलवार से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र के पहले शिवराज कैबिनेट की बैठक सुबह 9:00 बजे विधानसभा में होगी जहां कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे इसके अलावा कार्य मंत्रणा समिति की बैठक भी आज होगी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्रता आयु 23 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष करने का प्रस्ताव आज कैबिनेट में प्रस्तुत किया जा सकता है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री ने 25 जुलाई से आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करने की घोषणा की है। इसमें जिनके पास ट्रैक्टर है, उन्हें भी प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जाने का प्रविधान होगा। अभी एक करोड़ 25 लाख विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं। बैठक विधानसभा के समिति कक्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होगी। इसमें विभागीय जांचों के मामलों पर विचार कर निर्णय भी लिया जाएगा।