भोपाल (ईन्यूज एमपी)-विधानसभा सचिवालय में तीन दशक से काम कर रहे कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने इन कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा- सचिवालय में 30 साल से 110 कार्यभारित कर्मचारी नियमित होने की प्रतीक्षा में थे। इनमें से कुछ तो सेवा करते - करते कार्यभारित के रूप में ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। कई साल से अपनी पीड़ा विभिन्न फोरम पर व्यक्त कर चुके हैं। आज मैं उनकी सालों पुरानी मांग को पूरा कर रहा हूं। उन्होंने कहा, सचिवालय में ही शासन की नीति के अनुसार 18 कंप्यूटर ऑपरेटर्स को भी नियमित किया जाएगा। इसके आदेश भी जल्द जारी किए जाएंगे। विधानसभा के आसपास धारा 144 लागू विधानसभा के 5 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है। विधानसभा के आसपास धरना - प्रदर्शन बैन रहेगा। विधानसभा सत्र को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मानसून सत्र 11 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेगा। भोपाल पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि विधानसभा के 5 किलोमीटर के दायरे में भारी वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे।