भोपाल(ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगा। रविवार को उच्चाधिकारी व्यवस्थाओं को बनाने के लिए सभी नर्सिंग प्रभारियों से लगातार चर्चा करते रहे, लेकिन देर शाम तक बात नहीं बनी। ऐसे में अब सोमवार को जेपी और काटजू में आरसीएच नर्सिंग आफिसर और एएनएम की ड्यूटी लगाई जाएगी। इधर, इमरजेंसी में सभी अस्पतालों में पहले ही व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डा. आरके श्रीवास्तव ने कहा कि हड़ताल को देखते हुए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित नहीं होने देंगे। आरसीएच के स्टाफ को वार्डों में लगाया जा रहा है। इसके बाद भी कमी हुई तो नर्सिंग कालेज से मदद ली जाएगी। इधर, नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार जाट ने बताया कि उनकी 10 सूत्रीय मांग है। जिसको लेकर संगठन हड़ताल पर जाने को मजबूर है। सोमवार को सुबह से ही प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों में नर्सिंग आफिसर हड़ताल पर रहेंगे। यह हैं एसोसिएशन की मांगें नर्सिंग आफिसर का सेकंड ग्रेड-पे दिया जाए, रात्रिकालीन भत्ता (नाइट अलाउंस) दिया जाए, नर्सिंग स्टूडेंट का स्टायफंड बढ़ाया जाए, नर्सिंग ट्यूटर का ग्रेड-पे एवं पद सृजित किए जाएं, तीन एवं चार वेतन वृद्धि दी जाए, जैसे ग्वालियर व रीवा को दी गई है। इसे अन्य मेडिकल कालेज में दिया जाना चाहिए।