enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आदिवासियों को साधते दिख रहे शिवराज, गौण आदिवासी सम्मेलन आज...

आदिवासियों को साधते दिख रहे शिवराज, गौण आदिवासी सम्मेलन आज...

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश में आदिवासी मतदाताओं को किंगमेकर माना जाता है शायद यही कारण है कि चुनावी साल में भाजपा एक बार फिर आदिवासियों का हमदर्द बन उन्हें रिझाने में लगी हुई है, 2018 विधानसभा चुनाव में मिली बीजेपी को हार और शिवराज सिंह चौहान की सत्ता से विदाई में आदिवासियों की अहम भूमिका थी और गहनता से गौर करें तो आदिवासियों के सहारे ही बीजेपी ने 15 साल राज किया है. 2020 में सत्ता वापसी के बाद अब फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों को साधने की कवयाद शुरू कर दी है।

बता दें कि आज गौण आदिवासियों का बड़ा सम्मेलन भेरूंदा में आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. यहां वे गोंड समाज को कई बड़ी सौगात दे सकते हैं. इसके अलावा गौण आदिवासी समाज की धर्मशाला का भूमि पूजन करेंगे. जो 50 लाख रुपये की लागत से बनाई गई है. सीएम शिवराज यहां आदिवासियों के लिए बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं।

बता दें कि बुदनी विधानसभा के भैरूंदा में कबड्डी का महाकुंभ चल रहा रहा है. 6 जुलाई से शुरू हुए कबड्डी प्रतियोगिता का आज समापन होना है. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे और विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे. बता दें कि इस कबड्डी महाकुंभ का शुभारंभ युवा नेता और मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय सिंह ने किया था.

Share:

Leave a Comment