भोपाल (ईन्यूज एमपी)-प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों को अब किसी भी तरह का होमवर्क नहीं दिया जाएगा। इसी तरह तीसरी से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं को हर हफ्ते अधिकतम दो घंटे का ही होमवर्क दिया जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारियों को हर महीने का रिकार्ड भी मेंटेन करना हाेगा। स्कूल बैग पॉलिसी के तहत छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों को प्रतिदिन एक घंटा और नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को रोजाना अधिकतम दो घंटे का ही होमवर्क दिया जाए। इसके अलावा स्कूलों काे एक चार्ट लगाना हाेगा, जिसमें क्लास के हिसाब से स्कूल बैग का वजन लिखा हाे। इसके लिए विभाग ने फार्मेट भी जारी कर दिया है।