enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कैबिनेट के बाद सीएम शिवराज की टिफिन पार्टी, मंत्रियों के साथ बैठकर किया भोजन...

कैबिनेट के बाद सीएम शिवराज की टिफिन पार्टी, मंत्रियों के साथ बैठकर किया भोजन...

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक शनिवार रात में सीएम हाउस में हुई। इसमें मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई। वहीं, अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई। अनुपूरक बजट को कैबिनेट ने मंजूरी दी। इसके बाद CM शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ टिफिन पार्टी की। सीएम समेत मंत्रियों ने एक साथ भोजन किया। सीएम शिवराज बोले कि सभी जगह के भोजन का स्वाद चखा। इतना खाया कि उठाने के लिए आदमी की जरूरत पड़ी।


कैबिनेट में अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई। मानसून सत्र को लेकर मंत्री विपक्ष के आरोपों का मजबूती से जवाब देंगे, इस पर भी रणनीति बनाई गई। अन्य विषय भी रखे गए। काफी देर तक चली मीटिंग के बाद सीएम और सभी मंत्रियों ने टिफिन पार्टी की।

सीएम की पत्नी साधना सिंह ने परोसा खाना
सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह ने सभी को खुद खाना भी परोसा। वे खुद व्यवस्था देख रही थीं। सीएम और मंत्रियों के भोजन करने के बाद उनकी पत्नियों ने भी साथ बैठकर भोजन किया।

सीएम शिवराज खुद अपना टिफिन लेकर मीटिंग में शामिल हुए। बैठक को टिफिन बैठक का नाम भी दिया गया था।

सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत सभी मंत्री अपना टिफिन लेकर मीटिंग में पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज आनंद के वातावरण में पहले कैबिनेट की बैठक हुई। इसके बाद सभी ने साथ में बैठकर भोजन किया। सभी अपने-अपने घर से टिफिन लेकर आए थे। यहां एक-दूसरे को भोजन परोसा। मालवा, विंध्य, बुंदेलखंड, निमाड़, महाकौशल, चंबल, ग्वालियर, भोपाल, नर्मदापुरम, शहडोल सभी संभागों के व्यंजनों का स्वाद लिया। यह केवल भोजन नहीं था। यह स्नेह और प्रेम का अदान-प्रदान था। संकल्प लिया कि प्रदेश की जनता के कल्याण में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

चार प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में
सीएम हाउस में हुई बैठक को लेकर मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि चार प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में थे। आनंद की अनुभूति के साथ टिफिन बैठक हुई। बाद में संगठन के लोगों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी में पहले से ही तालमेल है। सामूहिक भोज संगठन की परंपरा है। मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि सौहार्दपूर्ण टिफिन पार्टी हुई। इंदौर की घटना पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून बहुत मजबूत है। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Share:

Leave a Comment