भोपाल (ईन्यूज एमपी)- एमपी में पुरानी पेंशन, डीए आदि का मुद्दा फिर गरमा गया है। कुल 17 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी प्रदेशभर में प्रदर्शन करेंगे। 28 जुलाई को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन होगा, जबकि 4 अगस्त को वे एक दिन की छुट्टी पर रहेंगे। हड़ताल को लेकर कर्मचारी संगठनों ने विभाग को नोटिस भी दिया है। मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने बताया कि अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर यह प्रदर्शन होगा। 28 जुलाई को सभी जिलों में 4 घंटे का धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, 4 अगस्त को कर्मचारी छुट्टी पर रहेंगे। मध्यप्रदेश लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश शासकीय वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश राजस्व कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन ने आंदोलन करने की घोषणा की है। इन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महंगाई राहत पुरानी पेंशन बहाल करने लिपिकों के ग्रेड-पे में विसंगति को दूर करने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदनाम देने वाहन चालक की भर्ती टैक्सी प्रथा खत्म करने सातवें वेतनमान के अनुसार वाहन भत्ता एवं मकान किराया भत्ता देने सीपीसीटी खत्म कर आउट सोर्सेस प्रथा बंद करने शिक्षकों एवं सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान एवं नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने स्थायीकर्मियों को नियमित करने कर्मचारियों की पदोन्नति करने धारा 49 समाप्त करने पेंशन के लिए अंशदाई पेंशन की गणना 25 वर्ष करने आंगनवाड़ी अंशकालीन कर्मचारियों की समस्याओं का निदान करने राजस्व कर्मचारियों की मांगों सहित अन्य मांगों को पूरा करें