enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही, 6000 की रिश्वत लेते रोजगार सहायक हुआ गिरफ्तार.....

लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही, 6000 की रिश्वत लेते रोजगार सहायक हुआ गिरफ्तार.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-लोकायुक्त टीम रीवा ने रोजगार सहायक को छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। रोजगार सहायक सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत देवसर ग्राम पंचायत बेल गांव में पदस्थ है। यह कार्रवाई रेलवे तिराहा सरई सिंगरौली में की गई है। कार्रवाई के बाद से जनपद कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर मुचलके पर छोड़ दिया गया है। टीम में जियाउल हक निरीक्षक, डीएसपी राजेश पाठक के साथ अन्य दल बल मौजूद रहा।

सुखेंद्र सिंह सरपंच ग्राम पंचायत बेलगांव ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में पहुंचकर शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक राकेश प्रजापति पुत्र देवकरण प्रजापति ग्राम पंचायत के 12 हितग्राहियों के कार्यों के मूल्यांकन पुस्तिका जनपद पंचायत देवसर में प्रदान करने के लिए 6 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।

इससे पहले तीन हजार रुपये वह पहले ही ले चुका है। इसके बावजूद भी काम नहीं कर रहा है। लगातार पैसे की मांग कर रहा है। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने बारीकी से जांच पड़ताल किया जिसमें शिकायत सही मिली। शुक्रवार को लोकायुक्त की 12 सदस्य टीम ने रेलवे तिराहा सरई में जाल बिछाया और रोजगार सहायक को 6 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

Share:

Leave a Comment