उमरिया (ईन्यूज एमपी)-उमरिया जिले में जल जीवन मिशन में ठेकेदार की लापरवाही को लेकर प्रशासन ने तीन ठेकेदारों पर कार्य आदेश निरस्त कर दिए। मानपुर और करकेली विकासखंड के 3 गांव ग्रामों में लापरवाही की जा रही थी। मनमाने तरीके से काम करते हुए समय पर काम नहीं किया जा रहा था। इसको लेकर प्रशासन ठेकेदार को बार-बार पत्राचार किया, लेकिन ठेकेदार ने कार्य में तेजी नहीं लाई। इसके कारण जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पहुंचने वाले जल में देर हो रही थी। जिसको लेकर प्रशासन ने तीन ठेकेदारों पर कार्रवाई करते हुए ठेकेदारों के कार आदेश निरस्त कर दिए। जिले के विकासखंड करकेली के ग्राम बड़ागांव में जल जीवन मिशन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग कार्य के तहत 30 किली क्षमता की आर सी सी संपवेल, पाइप लाइन विस्तार, समर्शिबल प्रदाय एवं स्थापना, पंप हाउस, निर्माण, घर-घर नल कनेक्शन विद्युत कनेक्षन एवं समस्त सामग्री प्रदाय कर 90 दिन का ट्रायल रन सहित समस्त कार्यों का कार्य आदेश निरस्त कर जमा अमानत राशि राजसात करने की कार्रवाई कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने की।ठेकेदार देवेंद्र नाथ दीगार के कार्य आदेश को निरस्त कर जमा अमानत राशि राजसात करने की कार्रवाई की। विकासखंड मानपुर के ग्राम ताला में जल जीवन मिशन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग कार्य के तहत पाइप लाइन विस्तार, समर्शिबल प्रदाय एवं स्थापना, पंप हाउस, निर्माण, घर-घर नल कनेक्शन विद्युत कनेक्षन और समस्त सामग्री प्रदाय कर 90 दिन का ट्रायल रन सहित समस्त कार्यों का कार्यादेश निरस्त कर जमा अमानत राशि राजसात करने की कार्रवाई कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय ने की। ठेकेदार रामचरण गुप्ता के कार्य आदेश को निरस्त कर जमा अमानत राशि राजसात की। विकासखंड मानपुर के ग्राम रायपुर में जल जीवन मिशन के रेट्रोफिटिंग कार्य के 50 किलो क्षमता की उच्चस्तरीय पानी टंकी का निर्माण, पाइप लाइन विस्तार, सम्बर्शियल प्रदाय एवं स्थापना पंप हाउस निर्माण, घर-घर नल कनेक्शन विद्युत कनेक्शन एवं समस्त सामग्री प्रदाय कर 90 दिन का ट्रायल रन सहित समस्त कार्याें के आदेश निरस्त कर ठेकेदार देवेंद्र प्रसाद तिवारी पर एक्शन लिया गया।