उमरिया (ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के सवा दो लाख से ज्यादा युवाओं को स्व-रोजगार के लिए दो हजार 224 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को उमरिया में होने वाले राज्य स्तरीय रोजगार दिवस से करेंगे जिसमें प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी मौजूद रहेंगे। वहीं, एक हजार 309 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों के उद्यमियों को प्रोत्साहन योजना में सिंगल क्लिक के माध्यम से 271 करोड़ रुपये का अनुदान वितरित किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी होगा। योजना में अब तक 44 लाख 27 हजार 355 युवाओं को स्व-रोजगार उपलब्ध करवाया गया है।