रीवा (ईन्यूज एमपी)- रीवा के संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने की खबर सामने आई है जहां शॉर्ट सर्किट से आईसीयू वार्ड में आग लग गई है हालांकि बावजूद सिक्योरिटी इंचार्ज और उनकी टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। जी हां बता दें कि रीवा जिले के संजय गांधी अस्पताल में दोपहर बाद शॉर्ट सर्किट के चलते आईसीयू वार्ड में आग लग गई शॉर्ट सर्किट के बाद कमरे में रखे कचरे में आग लग गई है आग लगने के कारण चारों ओर धुआं ही धुआं भर गया है सूत्रों की माने तो घटनास्थल पर आग की खबर सुनते ही सिक्योरिटी इंचार्ज और उनकी टीम ने आप पर काबू पा लिया हालांकि आग की खबर तेजी से ना फैलने के कारण भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई है लेकिन विगत 1 घंटे से अस्पताल की लाइट बंद है और मरीज हलकान हो रहे हैं पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन सक्रिय हो गया है और अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लग गया है। रीवा के कमिश्नर आनिल सुचारी , कलेक्टर प्रतिभा पाल सहित अन्य प्रशासनिक अमले ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुये डीन को अलर्ट कर दिया है ।