enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश मैहर में चैत्र नवरात्रि मेला शुरू,उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, क्षेत्र में नहीं बिकेगा मांस....

मैहर में चैत्र नवरात्रि मेला शुरू,उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, क्षेत्र में नहीं बिकेगा मांस....

सतना (ईन्यूज एमपी)-शक्ति पर्व नवरात्रि पर मैहर के त्रिकूट पर्वत पर विराजीं विद्या व बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी माता शारदा के चरणों में अपनी आस्था के फूल समर्पित करने का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार 22 मार्च को चैत्र नवरात्रि व सनातनी नव वर्ष के प्रथम दिवस माता के पट रात 3 बजे खुले। प्रधान पुजारी पवन महाराज ने मातेश्वरी की आरती उतारी और फिर भोर में 4 बजे से मातारानी के जयकारों के बीच भक्तों का मंदिर में प्रवेश शुरू हो गया। भक्तों ने माता शारदा के दर्शन कर उनके चरणों में अपनी आस्था समर्पित की और कल्याण की कामना की। माता के दरबार मे हाजिरी लगाने श्रद्धालुओं की कतारें मंगलवार को देर रात से ही लग गई थीं। अनुमान है कि सनातनी नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यहां 1 लाख श्रद्धालु पहुंच सकते हैं।


प्रशासन व पुलिस ने सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंगलवार की रात कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं एसपी आशुतोष गुप्ता ने व्यवस्था का निरीक्षण कर मेला ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसपी आशुतोष गुप्ता ने पुलिस टीम को ब्रीफ किया और सभी को उनके पॉइंट्स के लिए रवाना किया। संपूर्ण नगर पालिका मैहर क्षेत्र में 22 मार्च से 30 मार्च 2023 तक मांस मछली और अंडा का क्रय विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है मैहर SDM धर्मेंद्र मिश्रा ने धारा 144 (2) के तहत आदेश जारी किए किए हैं।

मेला क्षेत्र में जगह - जगह मेडिकल टीम की तैनाती कर बूथ बनाये गए हैं जहां आवश्यक दवाओं का इंतजाम किया गया है। पेयजल एवं विश्राम स्थलों की व्यवस्था की गई है। मेले की भीड़ में अपनों से बिछड़ने वालों के लिए खोया-पाया केंद्र बनाया गया हैं और लोगों की मदद के लिए वॉलेंटियर्स की छोटी छोटी कई टीमें भी लगाई गई हैं।

मैहर मेला क्षेत्र को सुरक्षा के लिहाज से 8 सेक्टरों में बांटा गया है।गर्भ गृह में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी 3 पाली में रहेगी जबकि अन्य पॉइंट्स पर 2 पालियों में पुलिस जवान ड्यूटी करेंगे। रिजर्व इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मेला ड्यूटी के लिए जबलपुर,सागर,बालाघाट और रीवा जोन से पुलिस कर्मियों को बुलाया गया है। एसएएफ की 6 कंपनियां होंगी।एक हजार पुलिस कर्मी 9 दिन तक मेला ड्यूटी में रहेंगे जिनमें 2 एडिशनल एसपी, 13 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर और 70 सब इंस्पेक्टर शामिल होंगे।

पूरा मेला क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा जिसका कंट्रोल मेला कंट्रोल रूम में होगा। इसके अलावा 2 ड्रोन कैमरे 24 घंटे मेला क्षेत्र पर नजर रखेंगे। एसडीआरएफ,फायर ब्रिगेड,वन विभाग के कर्मचारियों और होम गार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा बीडीएस की टीमें और डॉग स्क्वॉड भी ड्यूटी पर रहेगा।


6 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

मैहर में नवरात्रि मेला के दौरान कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने 6 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की है। सम्पूर्ण व्यवस्था का जिम्मा मैहर एसडीएम व शारदा मंदिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक धर्मेंद्र मिश्रा संभालेंगे। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के तौर पर मैहर तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह,नायब तहसीलदार नागेंद्र त्रिपाठी, आशीष शर्मा, हिमांशु शुक्ला, अरुण यादव तथा रामदेव साकेत व्यवस्था देखेंगे।


चलेगी मेला स्पेशल, 94 ट्रेनों का होगा ठहराव

चैत्र नवरात्रि मेले में माता शारदा के दर्शन के लिए मैहर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने सतना- कटनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन 12 कोच की होगी और 22 मार्च से 5 अप्रैल तक चलेगी। यह गाड़ी कटनी से सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और 7 बजकर 35 मिनट पर मैहर तथा सुबह सवा 9 बजे सतना पहुंचेगी। सतना से यह गाड़ी सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर चलकर 11.25 बजे मैहर और दोपहर 1.40 बजे कटनी पहुंचेगी। इसके अलावा मैहर में मेले के दौरान 94 ट्रेनों का 2 मिनट का स्टॉपेज भी होगा इनमें 78 ट्रेनों का स्टॉपेज यहां पहले से है जबकि 7 जोड़ी गाड़ियों के अस्थाई स्टॉपेज की व्यवस्था की गई है। मैहर में 2 अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले गए हैं।


Share:

Leave a Comment