enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सोन नदी के तट पर आयोजित होगा आनंद महोत्सव,मेले में होंगे एडवेंचर स्पोट्र्ट्स, और पतंगबाजी....

सोन नदी के तट पर आयोजित होगा आनंद महोत्सव,मेले में होंगे एडवेंचर स्पोट्र्ट्स, और पतंगबाजी....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला पुरातत्व, पर्यटन, संस्कृति परिसर सीधी के तत्वाधान में जिले में पहली बार जिला स्तरीय आनंद महोत्सव मेला 2023 का आयोजन सोन नदी के किनारे इन्टेक वेल के पास कुर्वाह में 13 से 15 जनवरी तक प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उक्त मेले में एडवेंचर स्पोट्र्ट्स, पैरा सेलिंग, हाट एयर बैलून, बम्फर वोट, जिप लाइन आदि के साथ मेले में मनोरंजन की समुचित व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मेले में जाने वाले सैलानियों के लिए स्थानीय व्यंजनों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। जिले में उत्पादित उत्पादों से संबंधित दुकानें भी संचालित की जाएंगी जिससे की मेले में पहुंचने वाले लोग अपनी मनपसंद और पारंपरिक वस्तुओं को क्रय कर सकें। उक्त आनंद महोत्सव में पतंगबाजी की भी व्यवस्था की गई है। बताया गया है कि मेले का आरंभ 13 जनवरी को प्रातः 9 बजे होगा। मेला प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा। मेले का आयोजन जिला पुरातत्व पर्यटन-संस्कृति परिषद सीधी द्वारा किया जा रहा।

नोडल अधिकारी जिला पुरातत्व पर्यटन संस्कृति परिषद ने बताया कि जिले में पहली बार एडवेन्चर स्पोर्टस गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। यह गतिविधियां पूरे सुरक्षात्मक उपायों के साथ आयोजित की जायेंगी। उन्होने बताया कि इन गतिविधियों का शुल्क भी न्यूनतम रखा गया है। उन्होने जिलवासियों से आनन्द महोत्सव में सहभागिता की अपील की है। जिला प्रशासन के द्वारा पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें खेल, मनोरंजन, व्यंजन आदि की व्यवस्था की गई है। ऐसे आयोजनों से जहां एक ओर जिले के लोगों को बेहतर उत्सव आनंद बनाने का परिवार सहितअवसर मिलता है तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय छोटे व्यापारियों को अपना व्यापार करने का भी मौका मिलता। है। इसके पूर्व ग्राम पंचायत वार छोटे-छोटे आयोजन आनंद उत्सव के नाम पर कराए जाते थे जो कि नाम मात्र के होते थे। जिला प्रशासन के द्वारा इस तरह का आयोजन करने का पहला अवसर है। यदि यह आयोजन सफल होता है तो आगे आने वाले समयों इस तरह के बड़े और बेहतर तरीके से आयोजन किए जाएंगे। ग्राम पंचायत कुर्रवाह में आयोजित तीन दिवसीय आनंद महोत्सव मेला में आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सभी को जिला प्रशासन की ओर से आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है।

Share:

Leave a Comment