सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के अधिकांश गांवों में पाला से अरहर की फसल सूख कर नष्ट होने कि खबर सामने आ रही है। आवारा पशुओं के आतंक से किसान मारा जा रहा है यहां तक कि अधिकांश किसानों ने खेती करना ही बंद कर दिया दूसरी तरफ दैवीक प्रकोप भी किसानों को प्रताड़ित कर रहा है। वर्तमान में कई गांवों में अरहर कि फसल में पाला लगने से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, पटेहरा, बैरिहा, सिरसी, माडापानी, कोचिला, बरमबाबा, तेगवा, पंड़खुरी, माटा, सतोहरी, डीह, टोला, उमरिहा आदि कई गांव इससे प्रभावित है। परेशान किसानों कि समस्याओं को देखते हुए किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सुरेश पांडेय नागचौरी ने बताया कि अभी तक सरकार के लोगों के कान में तेल पड़ा हुआ है, उन्होंने प्रशासन से अपील कि है कि किसानों के हित में तत्काल स्थल सर्वे कराया जाकर किसानों को उचित सहायता राशि उपलब्ध कराने का सहयोग करें।