enewsmp.com
Home सीधी दर्पण परीक्षा केंद्र को लेकर छात्रों ने जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन....

परीक्षा केंद्र को लेकर छात्रों ने जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में परीक्षा केंद्र स्थापित कराने को लेकर कालेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा समय समय पर मांग उठाई जाती रही है और आज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पवन मिश्र को इसके लिए छात्रों ने छापन सौंपा है।

बता दें कि कि पूर्व में भी परीक्षा केंद्र को लेकर विद्यार्थियों द्वारा उच्च अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष अपनी बात रखी गई थी जिसमें बताया गया था कि जिले के महाविद्यालय मझौली में कला वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की कक्षाएं संचालित है जहां लगभग 1000 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं जिसमें ज्यादा संख्या छात्राओं की है वहीं तर्क दिया गया था कि मझौली जनपद में 50 से ज्यादा ग्राम पंचायतें हैं एवं एक नगर निकाय है जिसमें मात्र एक महाविद्यालय है लेकिन दुर्भाग्य से इस महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र संजय गांधी महाविद्यालय सीधी में स्थापित कर दिया गया है जिस कारण विद्यार्थियों को परीक्षा के समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ज्यादातर छात्र छात्राएं गरीब परिवार से आते हैं जिन्हें अपने शुल्क अदा करने व अन्य अध्यापन कार्य के लिए छात्रवृत्ति पर आश्रित रहना पड़ता है। मझौली से 60 किमी की दूरी का सफर तय करके परीक्षा देने जाना विशेषकर छात्राओं के लिए काफी परेशानी का सबब बना रहता है। अतः परीक्षा केंद्र मझौली में संचालित किया जाए और आज यही मांग लेकर जनभागीदारी समिति मझौली के अध्यक्ष पवन मिश्र को ज्ञापन सौंपा गया है।

Share:

Leave a Comment