रीवा (ईन्यूज एमपी)-जनेह थाना अंतर्गत पनासी गांव के सुकार नदी का मामला रीवा जिले की सुकार नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शनिवार की भोर 5 बजे युवक नदी पहुंचा। वहां शौच के बाद घाट के किनारे कपड़े उताकर रख दिए। इसके बाद नदी में स्नान करने घुस गया। आशंका है कि नहाते समय युवक को मिर्गी मार दी। जिससे कुछ ही मिनटों के अंदर नदी में समा गया। जब काफी देर तक युवक घर नहीं लौटा। तो परिजन तलाशते हुए सुकार नदी पहुंचे। घाट में कपड़े देख हल्ला गोहार मचाया। फिर ग्रामीण एकत्र होकर नदी में सर्चिंग कर लाश को बाहर लाए है। तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर लाश को पीएम के लिए त्योंथर सिविल अस्पताल भेजवाया है। ये घटना जनेह थाना अंतर्गत पनासी गांव की है। जनेह थाना प्रभारी अनुराग अवस्थी ने बताया कि रावेन्द्र सोनकर पुत्र पारसनाथ सोनकर 22 वर्ष निवासी पनासी के मौत की सूचना 7 जनवरी की सुबह 5 बजे ग्रामीणों ने दी थी। जानकारी के बाद एएसआई कल्याण पाण्डेय को मौके पर भेजा था। घटनास्थल की जांच में पता चला है कि युवक को वर्षों से मिर्गी की बीमार थी। जिससे नदी में नहाते समय डूब गया है।