सीधी (ईन्यूज एमपी)-अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ने जानकारी देकर बताया है कि म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के आदेश द्वारा ग्राम पंचायत नौढ़िया के वार्ड क्रमांक 16 पंच पद के मतपत्र त्रुटिपूर्ण मुद्रित होने से आयोग द्वारा दिनांक 05.01.2023 को हुए मतदान को निरस्त करते हुए उक्त पद के लिए मतदान कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि मतदान दिनांक 08.01.2023 रविवार को प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक तथा मतदान समाप्ति के तत्काल पश्चात मतों की गणना एवं आयोग द्वारा जारी मूल निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जायेगी। उन्होंने तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देशित किया है कि उक्त कार्यक्रम की जानकारी संबंधित ग्राम पंचायत/वार्ड के निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थियों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को लिखित में दी जाये और उनसे पावती प्राप्त कर अभिलेख में सुरक्षित रखी जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसरध्संबंधी ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर सूचना चश्पा की जाये। मतदाताओं की जानकारी के लिये उक्त ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गावों में मुनादी करायी जावें। साथ ही उक्त ग्राम पंचायत नौढ़िया के वार्ड क्रमांक 16 पंच पद के मतपत्र मुद्रण हेतु प्रारूप 8 क एवं छपाये जाने वाले मतपत्रों की संख्या का प्रस्ताव आज ही भेजकर मुद्रणालय में नियमानुसार प्रूफरीडिंग की जाकर मतपत्रों का मुद्रण कराया जाकर प्राप्त किया जावे तथा उक्त निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार मतदान/मतगणना प्रक्रिया पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जावें।