enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : पेशा एक्ट का पाठ पढ़ाने वनांचल पहुंचे जिला सहित संभाग के अधिकारी.....

सीधी : पेशा एक्ट का पाठ पढ़ाने वनांचल पहुंचे जिला सहित संभाग के अधिकारी.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-आमतौर पर किसी भी एक्ट की कानूनी भाषा जनसामान्य को आसानी से समझ नहीं आती। ऐसे में पेसा एक्ट के प्रावधानों से ग्रामीणों को अवगत कराने के लिए विशेष ग्राम सभाएं हो रही हैं। आज शुक्रवार को वनांचल क्षेत्र कुसमी के गोतरा में ग्राम सभा हुई।इसमें रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी , आईजी , डीआईजी मिथिलेश शुक्ला सीसीएफ ,अमित द्विवेदी सहित जिले के कलेक्टर साकेत मालवीय, एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव व सीईओ राहुल नामदेव धोटे हरियोम शर्मा एमडी संजय टाइगर रिजर्व सीधी , के अलावा जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुए। उन्होंने ग्रामीणों को पेसा एक्ट लागू होने के बाद उन्हें मिले अधिकारों और एक्ट की बारीकियों की विस्तृत जानकारी दी।


कलेक्टर साकेत मालवीय ने ग्रामसभा में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए पेसा अधिनियम को लागू करने के उद्देश्य और पेसा अधिनियम से संबंधित समितियों की जानकारी देते हुए ग्रामीणों की शंकाओं का समाधान किया। इस दौरान उन्होंने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक भी लिया। ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, उन्होंने राशन और वृद्धावस्था पेंशन संबंधी शिकायतों को सुनकर उन्हें तत्काल निराकरण करने के निर्देश सीईओ कुशमी एस.एन. द्विवेदी को दिये दिए।
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा भी आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि पेसा एक्ट में बनाए गए कानून आप सबके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और उपयोगी है इससे आपके हितो एवं अधिकारों की रक्षा होगी और सरकार का यही उद्देश्य भी है। उन्होंने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समस्या के लिए आप बेहिचक थाने में संपर्क कर सकते हैं आपको तत्काल संहायता उपलब्ध कराई उन्होंने आगे कहा कि यदि आपके यहां से कोई मजदूर बाहर काम करने जाता है उसकी भी जानकारी आप थाने को उपलब्ध कराएं ताकि पुलिस को यहां से बाहर जाने वाले लोगों की जानकारी रहे और ठेकेदारों द्वारा के साथ छल कपट ना किया जा सके और बंधुआ मजदूरी जैसे प्रकरण सामने ना आए। इस मौके पर कमिश्नर द्वारा पेशा एक्ट खधिनियम की पुस्तक आदिवासियों को भेंट की गई ।


इस दौरान जिला पंचायत सीईओ राहुल नामदेव धोटे, सीईओ जनपद पंचायत कुशमी एस एन द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी स्थानीय सरपंच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment