enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी सरिया काण्ड के दोषी इंजीनियर को अपर सचिव ने किया निलम्बित ...

सीधी सरिया काण्ड के दोषी इंजीनियर को अपर सचिव ने किया निलम्बित ...

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले के लोक निर्माण विभाग में पदस्थ चर्चित सब इंजीनियर रामनिवास गुप्ता पर अब भोपाल से बड़ी गाज गिरी है , भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप में इन्हें पीडब्ल्यूडी के अपर सचिव दिलीप कुमार द्वारा निलंबित कर दिया गया है निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय भोपाल निर्धारित किया गया है।

गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर रामनिवास गुप्ता कि जब पदस्थापना मझौली डिवीजन में थी उस दौरान मझौली से 20 क्विंटल सरकारी लोहा सीधी लाया गया था लेकिन बाद में वह लोहा कहां गया इसका कोई रता पता ही नहीं चला सरकारी रिकॉर्ड से गायब हुए लोहे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही और इनके खिलाफ विभागीय जांच जारी रही बल्लभ भवन भोपाल द्वारा अब तत्काल इस पर कार्यवाही करते हुए इन्हें निलंबित कर दिया गया है और कमिश्नर रीवा संभाग रीवा के आदेश द्वारा विभागीय जांच बैठाकर सीधी कलेक्टर को विभागीय जांच अधिकारी तथा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग सीधी को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बतादें कि निलम्बित उपयंत्री श्री गुप्ता पिछले दो सालों से काफी चर्चित व विवादों के घेरे में रहे हैं , किंतु सफेद पोशकों के चलते यह मामला तूल नही ले पाया था जिस तरीके के इन पर आरोप थे और आरोपों के वावजूद लम्बे समय से गोल गोल घूम रही कार्यवाही पर सवालिया निशान लग रहे थे , किंतु सीधी के सरियाकाण्ड से वाकिफ उच्च अधिकारियों ने देर ही सही पर समय पर सही निर्णय लिया है ।

Share:

Leave a Comment