सीधी (ईन्यूज एमपी)- चुनाव की व्यस्तताओं के बीच सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास सीधी क्रमांक 3 पहुंचे और वहां के छात्रों से चर्चा की। गौरतलब है कि सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय इन दिनों ठंड के मौसम में भी काफी एक्टिव दिख रहे हैं एक ओर चुनावी दौरे तो दूसरी ओर जिले की अन्य व्यवस्थाओं पर भी पैनी नजर रखे हुए हैं, बीती रात जहां कलेक्टर द्वारा शहर का भ्रमण कर अलाव एवं हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया गया था वही आज दिनभर जिले के तीन विकास खण्डों में हो रहे मतदान के दौरे पर रहे और शांतिपूर्ण चुनाव को संपन्न कराया और अब रात में अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक 3 पहुंचे और छात्रों से छात्रावास की सुविधाओं और पठन-पाठन की जानकारी ली गई उनके द्वारा छात्रों से संवाद किया गया और हर एक पहलू पर उन से चर्चा की गई रहने खाने की व्यवस्थाओं के साथ-साथ उनसे एक अभिभावक के तौर पर मुखातिब हुए सीधी कलेक्टर ने उन्हें सहजता के भाव से समझाइश दी और पठन-पाठन पर ध्यान देने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम गोपद बनास नीलेश शर्मा मौजूद रहे।