enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में संपन्न हुआ मतदान, 76.23% हुई वोटिंग....

सीधी में संपन्न हुआ मतदान, 76.23% हुई वोटिंग....

सीधी ( ईन्यूज एमपी )सीधी जिले की सांडा प्रभावित 55 पंचायतों के 189 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया सुबह से ही कलेक्टर साकेत मालवीय एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव अलग-अलग मतदान केंद्रों में सतत भ्रमण करते रहे मतदान समाप्ति तक मतदान प्रतिशत 76.23% रहा।

गौरतलब है कि जिले के 3 जनपदों में पंचायत उपचुनाव आज संपन्न हुए हैं जहां सीधी विकासखंड की 27 सिहावल की 8 एवं रामपुर नैकिन के 21 ग्राम पंचायतों में आम निर्वाचन अंतर्गत सरपंच एवं पंच पदों के लिए मतदान कराए गए सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ मतदान अब जाकर संपन्न हो गया है पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर द्वारा भ्रमण कर पचासों मतदान केंद्रों की सभी व्यवस्थाओं का सतत जायजा लिया गया साथ ही लोगों से शांतिपूर्ण एवं निर्भय होकर मतदान करने की अपील की गई थी, शायद इसी का नतीजा है कि मतदान प्रतिशत 76. 23प्रतिशत रहा है।

बता दें कि सरपंच पद का मतदान ईवीएम के माध्यम से तथा पंच के मतदान मत पत्रों के माध्यम से किए गए हैं जिसमें पंच पद के मतों की गणना आज मतदान केंद्रों में ही संपन्न कराई जाएगी जबकि सरपंच पद के मतों की गणना संबंधित विकास खंडों में 9 जनवरी को पूर्ण होगी। कलेक्टर एवं एसपी ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के सिलसिले में सभी अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

Share:

Leave a Comment